कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने 70 प्रश्नों पर अहम फैसले की जानकारी साझा की है। बोर्ड ने बताया है कि 25 प्रश्न/उत्तर गलत होने के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा 29 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में एक से अधिक उत्तर सही हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने सही उत्तरों में से एक उत्तर दिया है तो उसे निर्धारित अंक दिए जाएंगे। वहीं, 16 प्रश्नों के उत्तर बदल दिए गए हैं।
निरस्त प्रश्नों के अंकों के आवंटन पर यूपीपीआरपीबी ने कहा है कि प्रत्येक पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-2669/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम यूपीपीएससी में दी गई व्यवस्था के अनुसार दिए जाएंगे।
यूपीपीआरपीबी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कांस्टेबल भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण करने तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी 30/10/24 को प्रकाशित कर दी गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in तथा ctcp24.com/uppbpbcst23/in पर 09-11-2024 तक उपलब्ध है।
UPPRPB द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/JM9e8NRaD6 व…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 2, 2024
यह भी पढ़ें:- यूपी और बिहार पुलिस रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द खत्म होगा अभ्यर्थियों का इंतजार
बोर्ड ने जानकारी दी है कि लिखित परीक्षा के परिणाम के शीघ्र प्रकाशन की दिशा में यूपीपीआरपीबी लगातार काम कर रहा है। उम्मीद है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में चयन के अगले चरण डीवीपीएसटी के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची यूपीपीआरपीबी द्वारा प्रकाशित कर दी जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर यथा समय दे दी जाएगी। 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त, 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी हाल ही में प्रकाशित की गई।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में विभिन्न राज्यों से 32 लाख अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। जब यह परीक्षा पहली बार आयोजित की गई थी, तो कथित पेपर लीक के विवाद में फंस गई थी। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नए सिरे से लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें:- दिवाली पर युवाओं को राज्य सरकार ने दिया तोहफा, इस प्रदेश में निकली पुलिस और पीएसी की भर्ती