अग्निवीरों को सेवा के बाद यूपी पुलिस भर्ती में मिलेगा रिजर्वेशन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को तोहफा दे दिया है। अब तक विपक्ष की ओर से अग्निवीर योजना को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे जिसके जवाब में सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए करिअर के ऑप्शन खोल दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में अब अग्निवीरों को उनके चार साल के कार्यकाल के बाद पुलिस भर्ती में विशेष आरक्षण दिया जाएगा। यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल, पीएसी (PAC) और कॉन्स्टेबल घुड़सवार और फायरमैन की भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण दिए जाने का ऐलान किया गया है।
अग्निवीरों को लेकर यह आदश गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी किया है जिसमें वर्ष 2026 और उसके बाद चार वर्ष की सेवा से बाहर होने वाले पूर्व अग्निवीरों को पुलिस में भर्ती होने का अवसर मिलेगा। ऐसे में आने वाले पूर्व अग्निवीरों के लिए सेवा काल के बाद भविष्य के लिए नए रास्ते भी खुल जाएंगे।
पूर्व अग्निवीरों की यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से आगे न बढ़े इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट की बैठक में पूर्व अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर यह निर्णय लिया था। आरक्षण को लेकर राज्यपाल की अनुमति के बाद गृह विभाग की ओर से शासन का नया आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि भारत सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निवीर योजना के तहत भर्ती युवाओं को आर्मी, नौसेना और वायु सेना में सेवा देने का अवसर देती है। अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में पूरा हो रहा है। ऐसे में चार साल बाद बाहर आने वाले बैच को पुलिस भर्ती में कुछ चुनिंदा पदों पर भर्ती के लिए 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत अग्निवीर सेना में सर्विस देने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़कर पुलिस विभाग में अपनी सेवा देंगे।
बकरीद से पहले BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान, मोहम्मद साहब बकरा नहीं खाते थे, वह तो…
अग्निवीर योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में चार साल के लिए भर्ती की जाती है। ट्रेनिंग के बाद अग्निवीरों की पोस्टिंग की जाती है। योजना के शुरू होने के बाद विपक्ष की ओर से बड़ा हंगामा हुआ था। विपक्ष का कहना था कि चार साल की नौकरी देने का क्या मतलब है। उसके बाद अग्निवीरों का क्या होगा।