यूपी बोर्ड (सौ. डिजाइन फोटो )
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी प्रयागराज की ओर से 10वीं कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए 19 मई यानी आज से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने वाली है।
इन एग्जाम्स में शामिल होने के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर 10 जून को रात 12 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम में सक्सेसफुल स्टूडेंट्स 1 या 2 सब्जेक्ट में अपने नंबर सुधारने के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही मैट्रिक में जो स्टूडेंट 1 या 2 सब्जेक्ट में फेल हुए हैं। वो उसी सब्जेक्ट के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में जो स्टूडेंट 1 या 2 सब्जेक्ट में फेल हुए हैं। वो 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
10वीं कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स को 260 रुपये एग्जाम फीस के तौर पर देना होगा। साथ ही 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 306 रुपये एग्जाम फीस देना पड़ सकता है। एग्जाम फीस बैंक चालान के जरिए जमा करवाना होगा।
इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
यहां कंपार्टमेंट/ इम्प्रूवमेंट 2025 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब डिटेल फील करें और फीस को जमा करके सबमिट करें।
यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं एग्जाम 2025 का रिजल्ट 25 अप्रैल को ऐलान किया था। 10 वीं का रिजल्ट 90.11 प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 81.15 प्रतिशत दर्ज किया गया था। रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई थी। साथ ही एग्जाम का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था। मैट्रिक की एग्जाम में तकरीबन 25.56 लाख और इंटरमीडिएट की एग्जाम में 25.77 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।