तेलंगाना बोर्ड रिजल्ट (सौ. सोशल मीडिया )
हैदराबाद: तेलंगाना में इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। तेलंगाना बोर्ड ने 11वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैें। राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये जानकारी दी है।
प्रदेश में इस साल बोर्ड परीक्षा में इंटर फर्स्ट ईयर में कुल 66.89 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि इंटर सेकंड ईयर में कुल 71.37 फीसदी ने सफलता हासिल की है। इस बार 5 मार्च को 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। 11वीं की परीक्षा 24 मार्च और 12वीं की परीक्षा 26 मार्च तक चली थीं। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली थीं। जो भी कैंडिडेट पास नहीं हो पाए हैं वह घबराएं कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए उनके पास अभी उत्तीर्ण होने का एक और मौका है।
तेलंगाना बोर्ड की ओर से इंटर 11वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट बोर्ड की वेबसाइट पर क्लिक करें और अपनी कक्षा के अनुसार दिए गए टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट कर दें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट आउट जरूर लेकर रख लें।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
इस साल तेलंगाना बोर्ड की परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर में कुल 61.06 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जबकि इस साल 66.89% फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं सेकंड ईयर की बात करें तो पिछले वर्ष इंटर सेकंड ईयर में 69.46 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी जबकि इस बार इनका पास प्रतिशत 71.37 है। सेकंड ईयर के रिजल्ट में करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।