image social media
नई दिल्ली : दुनिया भर में इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक कई कोर्स पढ़ाए जाते हैं। कुछ कोर्स आसान होते हैं तो कुछ बहुत कठिन। एमबीबीएस, बीटेक, न्यूरोसाइंस और कुछ संबंधित पाठ्यक्रमों को पूरा करने में कई साल लग जाते हैं। उनका पाठ्यक्रम बहुत कठिन है। यहां तक कि जो लोग हर स्कूल परीक्षा पास कर लेते हैं, उनके लिए भी दुनिया के सबसे कठिन कोर्स को पास करना मुश्किल हो जाता है।
दुनिया के सबसे कठिन एडमिशन हासिल करने के लिए आपको सबसे कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। ज्यादातर स्टूडेंट्स इन एंट्रेंस और कोचिंग की मदद से तैयारी करते हैं। यदि आप 12 साल की आयु के बाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपकी रुचियों और बजट जैसे कई कोर्स है। इन कोर्स के बारे में आप सकतें है।
ये भी पढ़ें:–Trump Putin: ट्रंप और पुतिन की हुई बात, यूक्रेन से युद्ध को लेकर कही ये बात
स्टूडेंट्स इन एंट्रेंस image social media
1 MBBS/MD – ये मेडिकल साइंस से जुड़े कोर्सेस हैं। इनमें मेडिकल फील्ड से जुड़ी स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री मिलती है।
2 Aerospace Engineering – ये इंजीनियरिंग का सेक्टर है। इसमें स्पेस रिसर्च में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है।
3 Neuroscience – मस्तिष्क यानी ब्रेन और नर्वस सिस्टम का अध्ययन करने के इच्छुक युवा न्यूरोसाइंस की डिग्री लेते हैं।
4 Quantum Physics – यह फिजिक्स की ऐसी ब्रांच है। जो Atom और Sub atomic स्तर पर पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन करती है।
5 Artificial Intelligence and Machine Learning – यह बहुत कठिन लेकिन उभरता हुआ क्षेत्र है।
6 Robotics Engineering – इसमें रोबोट्स और उनकी एप्लिकेशंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाती है।
7 Biomedical Engineering – चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों में इंजीनियरिंग को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहते हैं।