
सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग, स्टाइलिश लुक और यादगार डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं। वहीं, आज यानी 27 दिसंबर 2025 को सलमान खान 60 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी वैसी ही बरकरार है। एक्शन हो या रोमांस, कॉमेडी हो या फैमिली ड्रामा, हर जॉनर में सलमान ने खुद को साबित किया है।
दरअसल, सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, लेकिन 1989 में आई ‘मैंने प्यार किया’ ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म में उनका किरदार ‘प्रेम’ दर्शकों के दिलों में बस गया और यही नाम आगे चलकर उनकी पहचान बन गया।

1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान ने प्रेम का रोल निभाया था। मासूमियत, सादगी और सच्चे प्यार की इस कहानी ने सलमान को रोमांटिक हीरो बना दिया। ‘दिल दीवाना’, ‘कबूतर जा जा जा’ जैसे गाने आज भी क्लासिक हैं।
1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म में प्रेम और निशा (माधुरी दीक्षित) की लव स्टोरी आज भी दर्शकों की फेवरेट है। शादी, परिवार और रिश्तों की मिठास से भरी यह फिल्म सलमान के करियर का माइलस्टोन बनी।
‘बीवी नंबर 1’ में सलमान खान ने प्रेम मेहरा का किरदार निभाया, जो रिश्तों में उलझ जाता है, लेकिन अंत में अपनी गलती समझता है। कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन बैलेंस इस फिल्म की खासियत रहा।

1999 में रिलीज हुई ‘हम साथ साथ हैं’ में सलमान का प्रेम बेहद शांत, समझदार और परिवार को जोड़कर रखने वाला किरदार था। यह फिल्म जॉइंट फैमिली वैल्यूज पर आधारित थी और आज भी टीवी पर खूब देखी जाती है।
इस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम ओबेरॉय का रोल निभाया, जो मस्तीखोर और दिल से साफ है। संजय दत्त के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के 60वें बर्थडे के लिए फार्महाउस पहुंचे ये सेलेब्स, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
साल 2000 में आई इस फिल्म में सलमान ने प्रेम कपूर का किरदार निभाया। रानी मुखर्जी के साथ उनकी लव स्टोरी ने एक बार फिर रोमांस के पुराने दिनों की याद दिला दी। इन फिल्मों के अलावा ‘पार्टनर’, ‘रेडी’ और ‘मैरीगोल्ड’ जैसी फिल्मों में भी सलमान खान का किरदार प्रेम नाम से ही रहा।
हालांकि नाम एक था, लेकिन हर फिल्म में प्रेम का अंदाज अलग था, कभी शर्मीला, कभी मजाकिया, तो कभी जिम्मेदार। फिलहाल, 60 साल की उम्र में भी सलमान खान का जादू कायम है और ‘प्रेम’ का ये सिलसिला उन्हें हमेशा दर्शकों के दिलों के करीब रखेगा।






