नौकरी के लिए रिज्यूम देते हुए युवक (सौ. फ्रीपिक)
RPSC Protection Officer Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रोटेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है। जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट या सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना आवश्यक है।
आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2027 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- 10वीं पास के लिए भर्ती का बड़ा मौका, मध्य प्रदेश बिजली विभाग में 2700 लाइनमैन के पद खाली
प्रोटेक्शन ऑफिसर का पद पे मैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे 4200) के तहत आता है जो एक आकर्षक वेतन के साथ-साथ अधिकार और प्रतिष्ठा भी प्रदान करता है। चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें पहला जनरल स्टडीज (अनिवार्य) और दूसरा उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय (लॉ या सोशल वर्क)। दोनों पेपर 300-300 अंकों के होंगे और प्रत्येक के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 600 रुपए है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन वर्क के लिए यह शुल्क 400 रुपए है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन दिया जाएगा। जिसमें शुरुआती वेतन 56100 रुपए प्रति माह तक होगा। इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों फॉर्म भरना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।