कॉन्सेप्ट इमेज
Sub Inspector Recruitment Exam 2021 Cancelled: राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरूवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए साल 2021 में आयोजित हुई पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 859 पदों पर चयन होना था, लेकिन परीक्षा में व्यापक स्तर पर हुई पेपर लीक और धांधली के आरोपों को देखते हुए हाई कोर्ट ने पूरी प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया है।
राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। न्यायमूर्ति समीर जैन ने असहमति जताते हुए कहा, ‘यह कोई साधारण मामला नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में कोचिंग संस्थानों, परीक्षा केंद्रों और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्यों के बीच मिलीभगत के गंभीर आरोप शामिल हैं। साथ ही कहा है कि, कानून व्यवस्था संभालने के लिए गलत तरीके से चयनित हुए लोगों को नौकरी नहीं करने दे सकते। इसी के साथ ही कोर्ट ने जुलाई महीने में निकली भर्ती में यह सभी पद जोड़कर दोबारा परीक्षा करने का आदेश दिया है। फिलहाल, 28 अगस्त को हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया। वहीं, सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत में 14 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
बता दें कि, एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा के बाद चुने गए 54 ट्रेनिंग थानेदारों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के दो सदस्यों समेत अब तक 122 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
बता दें कि, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंसपेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए सितंबर 2021 में भर्ती निकाली थी। जिसके बाद 13 से 15 सितंबर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके बाद खबर आई कि परिक्षा का पेपर लीक हसनपुरा में शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल से हुआ था। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और एग्जाम सेंटर के अधीक्षक राजेश खंडेलवाल की मुख्य भूमिका सामने आई थी।
यह भी पढ़ें : संभल में 45% हिंदू घटकर हुए 15 प्रतिशत! न्यायिक आयोग ने योगी को सौंपी 450 पन्नों की रिपोर्ट
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 में 7 लाख 97 हजार उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन दिया था। जिसमें से 3 लाख 80 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद 24 दिसंबर 2021 परिणाम जारी किया गया था। परीक्षा परिणाम आने के बाद 20359 उम्मीदवार पास हुए थे। जिनका फिजिकल टेस्ट हुआ। फिजिकल टेस्ट का परिणाम अप्रैल 2022 में घोषित किया गया था। जिसके बाद 3291 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। मई 2023 तक इंटरव्यू चले और फिर जून 2023 में इसका पाइनल रिजल्ट आया था।