इसी जगह पर बरामद मिली कार, फोटो- सोशल मीडिया
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक वैन को गूगल मैप देखकर रास्ते पर आगे बढ़ना भारी पड़ गया। मैप के सहारे सड़क पर दौड़ रही वैन तीन साल से बंद पुलिया पर पहुंच गई। पुलिया पार करने के दौरान वैन पुलिया के गड्ढे में फंस गई और तेज बहाव में बह गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा लापता है।
यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे हुई, जब एक परिवार धार्मिक यात्रा के बाद भीलवाड़ा लौट रहा था। परिवार ने रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया, जिसने उन्हें बनास नदी पर बनी एक ऐसी पुलिया की ओर मोड़ दिया, जो पिछले तीन सालों से बंद थी। वैन ने जैसे ही नदी पार करने की कोशिश की, वह पुल पर बने गड्ढे में फंस गई और बनास नदी के तेज बहाव में बहने लगी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है।
वैन में कुल नौ लोग सवार थे, जो सभी एक ही परिवार से थे। हादसे के वक्त वैन काफी दूर तक पानी में बह गई। पांच लोग किसी तरह वैन की छत पर चढ़कर बच पाए, लेकिन चार लोग बह गए। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं, जबकि एक अन्य बच्चा लापता है पुलिस के मुताबिक, बनास नदी इन दिनों उफान पर है और सुरक्षा कारणों से नदी पार करने वाले सभी रास्तों को बंद किया गया था। इसके बावजूद गूगल मैप ने वाहन चालक को एक बंद पुल की ओर भेज दिया, जो पहले से ही खतरे की वजह से यातायात के लिए निषिद्ध था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जैसे ही वैन फंसी, उसमें सवार लोगों ने खिड़की तोड़कर छत पर चढ़ने की कोशिश की और उनमें से एक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर पूरी स्थिति बताई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें: सरकारों की इस गलती से 2 बार पद्म विभूषण को ठुकराया, पढ़िए उस्ताद विलायत खान की एक अनसुनी कहानी
थाना प्रभारी रश्मि देवेंद्र सिंह ने तत्काल एक नाव की व्यवस्था की और राहत कार्य शुरू किया। अंधेरे और तेज बहाव के बीच राहत दल को वैन तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। वैन में फंसे लोग अपने मोबाइल की टॉर्च से इशारा करते रहे ताकि बचाव दल उन्हें देख सके। हालांकि, जब तक मदद पहुंची, तब तक चार लोगों को पानी बहा कर ले जा चुका था। बचाव दल ने पांच अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अब लापता बच्चे की तलाश की जा रही है।