File Photo
नई दिल्ली: नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लाए है। जी हां आपको बता दें कि राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए 13164 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। दरअसल यह भर्ती स्वायत शासन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन 15 मई से शुरू हो गए हैं। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून है। आइए यहां जानते है इस संबंध में पूरी डिटेल्स…
आपको बता दें कि यह भर्ती राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत की 30000 भर्ती के बाद की जा रही है। हालांकि अभी सिर्फ 13164 पदों पर ही भर्ती निकाली गई है। वहीं, बचे हुए पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव अगले वर्ष आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं। इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां इन्हीं जिलों में की जाएगी। नोटिफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सभी जानकारी सही-सही भरें।
बात करें आवेदन कि तो सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 को आधार मानते हुए 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। जिलेवार भर्ती की डिटेल्स भी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर डिटेल्स दी गई है। ऐसे में राजस्थान के युवा इस भर्ती का लाभ उठा सकते है।