पंजाब पीटीआई टीचर भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Punjab PTI teacher Recruitment 2025: पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के लिए फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) के पद पर करीब 2000 भर्ती निकाली हैं। बता दें कि यह भर्ती पंजाब की ओर से स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी खेल कूद पसंद करते हैं तो पीटीआई टीचर बनने का यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें।
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) के द्वारा भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण, पंजाबी के साथ और शारीरिक प्रशिक्षण में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (PTI) के कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2025 है।
पंजाब द्वारा 2000 पीटीआई टीचर वेकेंसी में 650 पद महिलाओं के लिए रिजर्व है। वहीं एससी वर्ग के लिए 400, ओबीसी के लिए 200, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 260, खेल कोटा के लिए 60, दिव्यांगजन के लिए 80 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 पद रिजर्व हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी वर्ग के लिए 20 पद रिजर्व हैं।
पंजाब के सरकारी स्कूल में पीटीआई टीचर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जैसे डीपीईएड या सीपीईडी होनी चाहिए। अगर आप अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा मैट्रिक स्तर पर पास होनी चाहिए।
पीटीआई शिक्षक के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आयु सीमा में अतिरिक्त छूट मिल सकती है। पीटीआई पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को तीन साल की प्रोबेशन अवधि में 29200 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन होने के बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार सभी भत्ते और नियमित वेतन मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- इंडियन बैंक में 1500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
पीटीआई टीचर के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को चिकित्सीय परीक्षा से गुजरना होगा जिसके आधार पर सलेक्शन किया जाएगा।
पंजाब पीटीआई टीचर के लिए अभ्यर्थियों को फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ बैंक चालान के माध्यम से करना होगा। इसमें जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवदेन शुल्क 2000 रुपए है। वहीं एसीसी/एसटी के लिए यह 1000 रुपए तय किया गया है।