अकोला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति (सोर्स: akolapolice.gov.in)
अकोला: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सूची अकोला पुलिस की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है। वर्ष 2022-23 में अकोला जिला पुलिस बल में 295 पुलिस कांस्टेबल रिक्तियों के लिए कुल 21,853 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था। इसमें 16,161 पुरुष, 5,691 महिला और 1 तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें से 10,665 पुरुष, 4,259 महिला और 1 तृतीय श्रेणी के अभ्यर्थी इस तरह कुल 14,924 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती के लिए उपस्थित हुए। फील्ड टेस्ट में 50 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 6,230 उम्मीदवारों में से 2,384 उम्मीदवार योग्यता के आधार पर 1:10 के अनुपात में लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं।
जिला पुलिस में भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2024 को अकोला शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 2,311 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उक्त लिखित परीक्षा में शामिल हुए 2,311 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद लिखित परीक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1,966 अभ्यर्थियों की सूची अंक सहित अकोला पुलिस क्षेत्र की वेबसाइट https://akolapolice.gov.in/Recruitment पर प्रकाशित कर दी गई।
शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और एनसीसी के ‘सी’ प्रमाणपत्र के अंकों को उनकी श्रेणी और समानांतर आरक्षण के अनुसार मिलाकर 194 उम्मीदवारों की अस्थायी चयन सूची और 154 उम्मीदवारों की प्रतीक्षा सूची 7 अगस्त 2024 को अकोला पुलिस क्षेत्र की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण और विशेष दस्ता, मुंबई द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार, मराठा समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के आवेदक की उम्मीदवारी रद्द न करते हुए उस प्रकरण में स्थगित रखा गया है। इस अस्थायी चयन सूची में चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन में योग्य उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जाएगी। ऐसी जानकारी पुलिस विभाग अकोला के पुलिस निरीक्षक एवं जन संपर्क अधिकारी की ओर से दी गई है।
अकाेला पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए 195 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है व 7 अगस्त को अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। अनंतिम चयन सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची में चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी के साथ 5 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ 12 अगस्त 2024 को निमवाड़ी पुलिस कॉलोनी मल्टीपर्पज हॉल, अकोला में पूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अनंतिम चयन सूची के उम्मीदवारों को 12 अगस्त को सुबह 08.30 बजे वे अनंतिम प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को दोपहर 2 बजे निमवाड़ी पुलिस कॉलोनी मल्टीपर्पज हॉल में सभी दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
यह भी पढे़ं:- महाराष्ट्र में निकली होम गार्ड भर्ती, 14 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन