एसएससी सीजीएल भर्ती में होने वाला है नया बदलाव
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है। इस साल SSC CGL 2025 परीक्षा को लेकर कुछ खास बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत आयोग अब खाली रह जाने वालों को भरने की दिशा में नया कदम उठाने जा रही है। इस संबंध में आयोग की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भी भेजा गया है। यदि सरकार से मंजूरी मिली तो इसबार की परीक्षा में इसे लागू कर दिया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अब नए मॉड्यूल पर काम करने की तैयारी है। इसके अंतर्गत आयोग अब खाली पदों को भरने के लिए एक नई योजना को लागू करने जा रहा है। इसे स्लाइडिंग योजना नाम दिया गया है। योजना को लागू करने के लिए आयोग ने केंद्र सरकार को इससे संबंधित प्रस्ताव भी भेजा है।