नौकरी के लिए आवेदन करता हुआ युवक (सौ. फ्रीपिक)
PGCIL Vacancy 2025: सीएस करने के बाद अगर आप सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो यह सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल पावरग्रिड को कंपनी सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जो उम्मीदवार भर्ती का लाभ लेना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है।
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भारत सरकार की प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसमें सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी की पोस्ट खाली है। इस भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 48 है जिसके लिए आवेदन 10 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के एसोसिएट मेंबर होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी अनिस्टेड/लिस्टेड कंपनी में कंपनी सेक्रेटरी में कम से कम 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 29 वर्ष तय की गई है।
आवेदन की आखिरी तारीख के अनुसार आयु की गणना होगी। जो लोग रिजर्व कैटेगरी में आते हैं उनके लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बिहार तकनीकी सेवा आयोग में नौकरी का सुनहरा अवसर, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अगर आप एससी, एसटी, पीडलब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवार हैं तो आवेदन की फीस शून्य होगी। बिना फीस के ये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पावरग्रिड की इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।