नीट यूजी की परीक्षा संपन्न
NEET UG 2025: देश भर में रविवार को नीट यूजी की परीक्षा संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच देश भर में 5,400 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। नीट के लिए इस साल 22.7 लाख से अधिक कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत के 548 शहरों और 14 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 20.8 लाख से अधिक कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए।
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (NEET UG 2025) में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं देखने को मिली। हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। अधिकतर परीक्षा केंद्र सरकारी कॉलेजों को ही बनाया गया था।
नीट परीक्षा में 98 फीसदी छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान छात्रों ने बताया कि नीट में भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रश्नों ने उलझा दिया था जबकि बायो के प्रश्न आसान थे। छात्र रौनक ने बताया कि भौतिकी के पिछले वर्ष भौतिकी के न्यूमेरिकल आसान आए लेकिन इस बार ये कठिन थे। इस बार न्यूमेरिक बेस्ड और थ्योरेटिकल दोनों ही प्रश्न टफ थे और पेपर लंबा भी था। वहीं एक छात्र ने कहा कि बायो सेक्शन से प्रश्न आसान आए थे।
नीट परीक्षा में इस प्रकार के तर्कसंगत प्रश्न भी पूछे गए थे कि अंजीर फल है या सब्जी। इस प्रकार के प्रश्न से छात्र काफी असमंजस में रहे। कुछ इसे फल कह रहे थे तो कुछ सब्जी के रूप में देख रहे थे। इसके अलावा कुछ छात्रों का कहना था कि वह तो अंजीर को ड्राइफ्रूट्स की श्रेणी में रखते हैं लेकिन ये सवाल कुछ समझ ही नहीं आ रहा था।
कर्नाटक में नीट परीक्षा के देने पहुंचे एक छात्र का चेकिंग के दौरान जनेऊ उतरवा लिया गया। इससे नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि इस धाने से क्या दिक्कत हो सकती है। जनेऊ में कोई डिलाइस तो फिट नहीं की जा सकती है, फिर कर्मचारियों ने जनेऊ क्यों उतरवाया। जनेऊ धारण करने की प्रक्रिया होती है और ऐसे ही इसे नहीं निकाल दिया जाता है। ब्रह्मण समाज के लोगों ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया। बाद में पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। इसके अतिरिक यूपी और बिहार के भी कुछ सेंटर्स पर चेकिंग को लेकर छात्रों छिटपुट विरोध किया था।
करिअर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीट परीक्षा के पेपर लीक को अफवाहों का बाजार गर्म रहता है। पिछली बार पेपर लीक की कई अफवाह उड़ी थीं। ऐसे में इस बार सख्ती के चलते 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान कर कार्रवाई की गई जो पेपर लीक की अफवाह को हवा दे रहे थे। एनटीए ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कुशलता पूर्वक परीक्षाएं संपन्न की गई हैं।