परीक्षा देते हुए छात्र (सौ. फ्रीपिक)
NBEMS Exams 2026: नया साल मेडिकल और फार्मेसी छात्रों के लिए एक बड़ी चुनौतियां लेकर आने वाला है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 2026 के पहले हाफ का संभावित परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
मेडिकल और फार्मेसी क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने साल 2026 के पहले छह महीनों के लिए परीक्षा की संभावित कैलेंडर की घोषणा कर दी है। इसमें एफएमजीई, जीपैट और डिप्लोमा स्तर की बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं। बोर्ड की किसी भी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के अंतर्गत परीक्षा की संभावित तारीख डाउनलोड कर सकते हैं।
कैलेंडर के अनुसार साल की शुरुआत एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा (दिसंबर 2025 सत्र) से होगी जो 6, 7 और 8 जनवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके ठीक बाद विदेशी मेडिकल स्नातकों के लिए सबसे अहम परीक्षा एफएमजीई (FMGE) 17 जनवरी 2026 को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।
दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्रों के लिए FDST-MDS 2025 परीक्षा 21 फरवरी को होगी। मार्च का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है। 1 मार्च को FDST-BDS परीक्षा, 7 मार्च को फार्मेसी छात्रों के लिए GPAT 2026 और 14 मार्च को फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट होगा।
यह भी पढ़ें:- Career में सफलता के लिए बदलें ये पुरानी आदत, 2026 में छाने के लिए अपनाएं ये नया फॉर्मूला
अप्रैल महीने में पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (PDCET) 12 अप्रैल को और DrNB फाइनल थ्योरी परीक्षा 24 से 26 अप्रैल के बीच होगी। मई में डिप्लोमा फाइनल परीक्षा (जून सत्र) का आयोजन किया जाएगा। जून में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट DNB फाइनल परीक्षा (18 से 21 जून) और FMGE जून सत्र (28 जून) का है।
बोर्ड के अनुसार यह केवल एक संभावित कैलेंडर है और इसमें आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है। NEET-MDS 2026 और NEET-PG 2026 की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। इनकी घोषणा बाद में विस्तृत सूचना बुलेटिन के माध्यम से की जाएगी।
NBEMS ने उम्मीदवारों को किसी भी अनौपचारिक सूचना या अफवाहों से बचने की सलाह दी है। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा से संबंधित सटीक अपडेट छात्र नियमित रुप से आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं। समय से पहले शेड्यू आने से छात्रों को अपने सिलेबस के रिवीजन और मॉक टेस्ट के लिए योजना बनाने में आसानी होगी।