MPPGCL भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने प्लांट असिस्टेंट भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए कुल 90 पुरुष उम्मीदवारों का चयन होगा। भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जो लोग सरकारी विभाग की स्थायी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि इस भर्ती में अच्छी सैलरी के साथ-साथ करियर ग्रोथ और सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस भर्ती में कुल 90 पद हैं जिसमें से मैकेनिकल ट्रेड में 53 और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 37 पद पर भर्ती होगी। मैकेनिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 14, अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद निर्धारित हैं। वहीं, इलेक्ट्रिकल ट्रेड में सामान्य वर्ग के लिए 10, अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 7, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद रिक्त हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ संबंधित ट्रेड जैसे फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई में सामान्य और एमपी ओबीसी 65 प्रतिशत, एमपीपीजीसीएल कर्मचारी 60 प्रतिशत और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूएस 55 प्रतिशत होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कितना पढ़ना है जरूरी, यहां जानें पूरी जानकारी
इस भर्ती में लिखित परीक्षा होगी जिसमें लिए कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 75 प्रश्न संबंधित ट्रेड और 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं सामान्य योग्यता से होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से सीबीटी में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 25300 रुपए से 80500 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। शुरुआत के 9 महीने उम्मीदवारों को पूरा वेतन नहीं मिलेगा बल्कि न्यूनतम वेतन का एक तय प्रतिशत वजीफा के रुप में मिलेगा। क्योंकि यह अवधि परिवीक्षा होगी। इसके बाद आपको पूरा वेतन मिलने लगेगा।