MPSC के लिए KYC जरूरी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पुणे: परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए, अब भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को आयोग की आवेदन प्रणाली में अपने खाते की आधार और अन्य तरीकों से ‘केवाईसी’ करना अनिवार्य होगा। हर आवेदन भरने से पहले यदि उम्मीदवार ने ‘केवाईसी’ सत्यापन नहीं किया है, तो वह आवेदन नहीं कर सकेगा। इस संबंध में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) ने उम्मीदवारों की जानकारी के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
‘एमपीएससी’ की सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को पहचान सत्यापन के लिए आधार ऑनलाइन ई-केवायसी, आधार ऑफलाइन पेपरलेस डिजिटल केवायसी, आधार ऑफलाइन पेपर आधारित केवायसी या नॉन-आधार ऑफलाइन केवायसी इन विधियों में से किसी एक का उपयोग करना अनिवार्य होगा। आयोग की ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में पहली बार पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार को मोबाइल नंबर और ई-मेल उपलब्ध कराना आवश्यक है।
आधार आधारित पहचान सत्यापन प्रणाली के कारण, आधार संख्या से लिंक किया गया मोबाइल नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आयोग की ऑनलाइन आवेदन प्रणाली की वेबसाइट पर निर्धारित तरीके से एक बार पंजीकरण करना होता है। उसके बाद खाते में योग्यता संबंधी विवरण दर्ज करना होता है।
आयोग की ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में पंजीकृत उम्मीदवारों की पहचान सत्यापन के लिए उनके खाते में आधार संख्या दर्ज करने की व्यवस्था और सुविधा मार्च 2017 से लागू कर दी गई है। भरती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों पर उम्मीदवार के प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक रूप से अधिप्रमाणीकरण के आधार का उपयोग करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अनुमति दी है।
UGC NET एडमिट कार्ड जारी, 25 जून को होगी परीक्षा, जानें पूरा प्रोसेस
राज्य सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उम्मीदवारों के प्रमाणीकरण के लिए ई-केवायसी सेवाओं के तहत स्वैच्छिक आधार प्रमाणीकरण के उपयोग के लिए ‘एमपीएससी’ को अधिकृत किया गया है। आयोग की परीक्षाओं में होने वाले गैरकानूनी कार्यों को रोकने के लिए, अब उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने से पहले आधार और अन्य तरीकों से ‘केवायसी’ कराना अनिवार्य होगा।
‘एमपीएससी’ ने इस संबंध में एक सूचना जारी की है। उम्मीदवारों को आधार आधारित विभिन्न विकल्पों जैसे ऑनलाइन ई-केवायसी के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। आवेदन करते समय मोबाइल और ईमेल देना अनिवार्य होगा, साथ ही आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भी आवश्यक होगा। इससे भर्ती प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी।