जम्मू कश्मीर अकाउंट्स असिस्टेंट भर्ती (सौ. सोशल मीडिया)
JKSSB Vacancy 2025: जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने वित्त विभाग में अकाउंट्स असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 8 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास जम्मू कश्मीर का वैध डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
इन पदों पर विभिन्न श्रेणियों के आधार पर आरक्षण भी निर्धारित किया गया है। ओबीसी के लिए 240 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 48 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद और अनुसूचित जनजाति 2 के लिए 60-60 सीटें आरक्षित हैं। वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 24, आरबीए के लिए 60 और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए भी 60 सीटें आरक्षित हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। परीक्षा में अकाउंटिंग, वित्त, गणित और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को अलगी प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- CLAT परीक्षा क्या आपके लिए है अच्छा विकल्प? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
अकाउंट्स असिस्टेंट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं जबिक आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होने चाहिए। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ 50 प्रतिशत अंक या पीएचडी धारक हैं तो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है जबकि अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के अनुसार 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतन मिलेगा।
जम्मू कश्मीर चयन सेवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 8 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। समय रहते उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन शुल्क भी देना होगा।