
क्लैट परीक्षा (सौ. फ्रीपिक)
Career Guide: कानूनी करियर में कदम रखना चाहते हैं लेकिन कैसे शुरुआत करें यह समझ नहीं आ रहा? ऐसे में CLAT परीक्षा आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह परीक्षा देश के टॉप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका देती है बल्कि आगे चलकर जज, लॉ ऑफिसर, कॉर्पोरेट वकील, लीगल एडवाइजर जैसे शानदार नौकरियों के रास्ते खुलते हैं।
क्लैट 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर को होने वाली है। इस परीक्षा के जरिए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एलएलएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस परीक्षा में किन किन शानदार नौकरियों का रास्ता खुलता है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देश की सबसे प्रतिष्ठित लॉ एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक है। इसके जरिए देश के 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है। हर साल हजारों स्टूडेंट्स यह परीक्षा देते हैं। यह बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए होती है। लीगल सेक्टर के लिए यह परीक्षा कई दरवाजे खोलती है।
यह भी पढ़ें:- एसएससी कांस्टेबल जीडी के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आदवेन
क्लैट के जरिए अब 5 साल में पढ़ाई हो जाती है। वहीं लास्ट दो साल में स्टूडेंट अपनी पसंद के स्पेशलाइजेशन चुनते हैं। जिसमें कॉरपोरेट लॉ, कॉन्स्टिट्यूशन लॉ, ट्रेड लॉ और क्रिमिनल लॉ आदि शामिल होते हैं। जानकारी के मुताबिक किसी भी स्ट्रीम में स्टूडेंट क्लैट दे सकते हैं।
अगर आपको कानूनी पढ़ाई में रुचि है, केस स्टडी और समस्या का समाधान पसंद है तो क्लैट परीक्षा आपके लिए बेहतर विकल्प है। समाज में बदलाव, तर्क, विश्लेषण, स्थिरता और सम्मानजनक करियर चाहते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन है






