आज खत्म होगा इंतजार, 12 मई को जारी होगा जेईई एडवांस्ड 2025 का एडमिट कार्ड (फाइल फोटो )
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर की ओर से JEE Advanced परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो कर दी गई है। ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने जेईई मेंस में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त किए हैं वह इस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालिफाई हुए हैं। कैंडिडेट तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई तय की गई है।
जेईई मेंस क्वालिफाई करने के बाद अब कैंडिडेट्स के लिए अगला स्टेप जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए तैयारी करना है। आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। 2 मई तक कैंडिडेट अप्लीकेशन फॉर्म भरकर ऑनलाइन सब्मिट कर दें। अप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई तय की गई है। कैंडिडेट अंतिम तिथि तक इंतजार न करें और समय से रजिस्ट्रेशन करा लें।
JEE Advanced 2025 के लिए ऐसे करें अप्लाई
जेईई ए़डवांस्ड के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं…
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 3200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए यह फीस 1600 रुपये रखा गया है। कैंडिडेट इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक बार पेमेंट करने के बाद फीस वापस नहीं होगी और न ही उसे ट्रांसफर किया जा सकेगा।
JEE Advanced 2025 की परीक्षा देश भर में 18 मई को आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से ही इसे 18 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स जरूरी जानकारियां भर कर फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स देश भर में होने वाली आईआईटी में चल रहे बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे। आईआईटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक और सीटों के मुताबिक दिया जाएगा।