आईओसीएल में 1770 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन को अंतिम दो दिन बचे
IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 1770 पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए एप्लीकेशन विंडो जल्द ही बंद होने वाली है। आवेदन की अंतिम तारीख 2 जून 2025 है जिसके चलते इच्छुक कैंडिडेट के पास सिर्फ दो दिन ही बचे हैं। कैंडिडेट आईओसीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर iocl.com जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं। आईओसीएल से जुड़ने का युवाओें के पास बेहतर अवसर हैं। आवेदन के लिए भर्ती पिछले माह 3 मई से शुरू की गई है। इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया गया था। जो लोग अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वह अब अप्लाई कर सकते हैं।
आईओसीएल में भर्ती के लिए हर ट्रेड के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं। कैंडिडेट भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अच्छे से पढ़ लें। इसमें कुछ पदों पर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है जबकि कुछ पदों पर आवेदन के लिए बैचलर डिग्री या 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। कुछ पदों के लिए स्किल सर्टिफिकेट भी मांगे गए हैं।
आईओसीएल में भर्ती के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है। आयु का आकलन 31 मई 2025 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित आयु वाले कैंडिडेट ही इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमत: अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें कब शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन और क्या है प्रोसेस