नौसेना में भर्ती के लिए युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। अग्निवीर नेवी भर्ती के रजिस्ट्रेशन की तारीख 16 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पहले यह ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।
अग्निवीर नेवी भर्ती (सौजन्य: सोशल मीडिया )
सेना में नौकरी महज एक जॉब नहीं अपने आप में गर्व की बात है। भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के लिए भर्ती के लिए आपके पास अभी भी मौका है। जी हां, भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को 16 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
देश सेवा का जज्बा रखने वाले अविवाहित कैंडिडेट नेवी में इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए 14 से 16 अप्रैल 2025 तक समय दिया गया है। स्टेज-1 परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होनी है।
नेवी में अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत दो पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर पदों पर भर्तियां की जाएंगी। दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग वेतन लाभ दिया जाएगा। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।
दोनों पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। अग्निवीर एसएसआर पद के लिए फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। या केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर सांइस में से किसी एक सब्जेक्ट में परीक्षा उत्तीर्ण की हो। वहीं अग्निवीर एमआर जिसमें शेफ, स्टीवर्ड और हाइजीनिस्ट की नौकरी है उसके लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है।
दोनों ही पदों के न्यूनतम आयु सीमा तय की हई। ऐसे में फरवरी 2025 बैच के लिए कैंडिडेट का जन्म 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच होना जरूरी है। जबकि जनवरी/2026 बैच के लिए 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच डेट ऑफ बर्थ वाले कैंडिडेट शामिल हो सकेंगे। वहीं फरवरी/2026 बैच के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच होना अनिवार्य रखा गया है।
दोनों पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित है। अग्निवीर एसएसआर को ट्रेनिंग की शुरुआत में 14600 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा और प्रमोशन होने पर 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। जबकि अग्निवीर एमआर को पहले साल 30 हजार प्रतिमाह, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
अग्निवीर नेवी भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे। इसमें आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स और मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर स्कैन कॉपी, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि मांगा गया हो तो)
ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं। Apply Online बटन पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई सारी जानकारी भरें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर पेज पर लॉग इन करें। सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।