12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती
नई दिल्ली : इंडियनआर्मी की 10 + 2 टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए 7 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं कक्षा में पीसीएस छात्र और जेईई मैंस 2024 में बैठने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन के लिए इस लिंक https://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx का प्रयोग कर सकते है।
मिलेगी लेफ्टिनेंट की रैंक
टेक्निकल एंट्री स्कीम भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को 5 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें 4 साल का कोर्स कराया जाएगा और इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी। 4 साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट के रैंक और परमानेंट कमिशन भी दिया जाएगा।
रखी गई है यह योग्यता
स्कीम के तहत भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से योग्यता भी रखी गई है। 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स पढ़ने वाले विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षा में 60% या 60% से अधिक अंक लिए हैं, आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी ने जेईई मेंस की परीक्षा दी हो, यह भी अनिवार्य शर्त रखी गई है।
यह भी पढ़े – DU : दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर्स की बंपर भर्ती, जल्दी कर दें आवेदन
उम्र का भी रखें विशेष ध्यान
भर्ती प्रक्रिया में उम्र का भी विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। साढ़े 16 से साढ़े 19 साल की अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी अभ्यार्थी का जन्म 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद ना हुआ हो।
यह है सिलेक्शन प्रोसेस
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जाम भी देना होगा। शॉर्ट लिस्टिंग के लिए मार्क्स की कट ऑफ दिसंबर के पहले सप्ताह में आएगी। एसएसबी इंटरव्यू जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू की डेट चॉइस करने की विंडो दिसंबर में खुलेगी। ट्रेनिंग में अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड भी मिलेगा। कमीशनड होने के बाद लेवल 10 की सैलरी मिलेगी जिस पर 17 से 18 लख रुपए का सीटीसी होगा। अभ्यर्थियों को सेल्फ अटेस्टेड प्रिंटआउट लेकर इंटरव्यू के लिए इलेक्शन सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है।