दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर्स की बंपर भर्ती
नई दिल्ली :दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से एक खास तोहफा दिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से 575 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई है। इन भर्तियों में एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर शामिल है। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी वहीं 24 अक्टूबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर जॉब एंड ऑपच्यरुनिटीज पर क्लिक करके वर्क विद डीयू पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।
इन डिपार्टमेंट के लिए निकल गई है भर्ती
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से अरबी, बायोकेमेस्ट्री, बायो फिजिक्स, बॉटनी, एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, हिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, जियोलॉजी, ज्योग्राफी, म्यूजिक, ऑपरेशनल रिसर्च, पॉलीटिकल में साइंस, पंजाबी, सोशियोलॉजी, उर्दू, जूलॉजी जैसे कई सब्जेक्ट में भर्ती निकाली गई है। इन भर्तियों पर सातवें वेतन आयोग के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखें। एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से भरी जाएगी ऐसे में अपनी सभी जानकारी पूरी तरीके से स्पष्ट और अच्छे से भरें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अनरिजर्व्ड कैटिगरी के लिए आवेदन फीस 2000, ओबीसी ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 1500 और एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹1000 रखी गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए₹500 रखी गई है। इनकंप्लीट इनफॉरमेशन फॉर्म को यूनिवर्सिटी की ओर से रिजेक्ट कर दिया जाएगा वहीं आवेदन फीस भी रिफंडेबल नहीं है। इन भर्तियों में टीए – डीए कभी भुगतान नहीं किया जाएगा।
यह होगा सिलेक्शन प्रोसेस
इंटरव्यू के लिए बुलाए गए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वैलिड फोटो आईडी के साथ सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ रिपोर्ट करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में बताई गई योग्यता अनुभव और कैटिगरी के संबंध में प्रमाण पत्र के सेल्फ अटेस्टेड कॉपी का एक सेट आवेदक द्वारा विधिवत प्रमाणित इंटरव्यू के समय प्रस्तुत किया जाना चाहिए। उम्मीदवार https://www.du.ac.in/index.php?page=work-with-du पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।