अग्निवीर भर्ती और सेवा नियमों को लेकर जानकारी देती सेना से जुड़ी प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ. एआई)
Indian Army Agniveer Marriage Rules: भारतीय सेना की अग्निवीर योजना को लेकर एक बार फिर अहम अपडेट सामने आई है। साल 2022 से शुरू हुई इस योजना का पहला बैच अब अपने चार साल की सेवा पूरी करने जा रहा है। ऐसे में हजारों अग्निवीरों के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सेना ने स्पष्ट कहा है कि परमानेंट सैनिक बनने की प्रक्रिया में अनुशासन और नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है।
सेना ने स्पष्ट कहा है कि सेवाकाल के दौरान अग्निवीर को विवाह करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद जब वह एग्जिट हो जाएंगे तो तुरंत विवाह नहीं कर पाएंगे। अगर वे विवाह कर लेते हैं तो फिर स्थायी सैनिक के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक जून और जुलाई 2026 में करीब 20000 से ज्यादा अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। नियमों के अनुसार इनमें से केवल 25 प्रतिशत सबसे योग्य अग्निवीरों को ही स्थायी सैनिक के रूप में वापस सेना में शामिल किया जाएगा। यह चयन उनके पिछले 4 साल के रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा ऐलान! सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1200 से अधिक पदों पर होगी बंपर भर्ती
सेना ने शादी से जुड़े नियमों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है। नए निर्देशों के अनुसार
अग्निवीरों की भर्ती 17.5 से 21 साल की उम्र के बीच होती है और वे लगभग 25 साल की उम्र में पहले फेज से बाहर आते हैं। सेना का तर्क है कि शुरुआती वर्षों की कठिन ट्रेनिंग और सामरिक चुनौतियों के लिए सैनिकों का मानसिक रूप से पूरी तरह समर्पित होना जरूरी है। अनुशासन बनाए रखने के लिए यह अविवाहित रहने की शर्त अनिवार्य की गई है।