जेईई एडवांस्ड 2025 का नोटिफिकेशन (सौ.सोशल मीडिया)
JEE Advanced 2025: जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी जेईई एडवांस 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। यहां पर परीक्षा का नया ब्रोशर जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया है। बताया जा रहा है कि, जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मई 2025 निर्धारित की गई है. वहीं, शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 5 मई 2025 है.आईआईटी कानपुर ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का इंफॉर्मेशन ब्रोशर, 23 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को पेपर I और II के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर I की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी किया जाएगा और इसे डाउनलोड करने की लास्ट डेट 18 मई 2025 होगी. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा।
यहां पर जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि, इस जेईई मेन 2025 के बीई/बीटेक पेपर में शीर्ष 2 लाख 50 हजार सफल कैंडिडेट्स हैं. इसके अलावा वह अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 2024 या 2025 में 12वीं या समकक्ष परीक्षा में शामिल हुए हों जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ हो, वहीं उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र हो सकते हैं. हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाती है।