प्रतीकात्मक दृश्य (सौ. फ्रीपिक)
Haryana Police Constable Recruitment 2026: हरियाणा के युवाओं के लिए नए साल का शानदार शुरुआत हुई है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉन्स्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों आवेदन कर सकती हैं।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने नए साल पर पुलिस भर्ती का बिगुल फूंक दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पुलिस विभाग में कुल 5500 कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी। सरकार ने इस बार उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन शुल्क को पूरी तरह माफ कर दिया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें पुरुष कांस्टेबल के 4500 पद, महिला कॉन्स्टेबल के 600 पद और पुरुष कांस्टेबल (GRP) के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से शुरु होगी। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 तय की गई है।
यह भी पढ़ें:- IIT इंदौर ने खोला नौकरियों का पिटारा, 2.5 लाख से ज्यादा वेतन; आज ही भरें फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना अनिवार्य है। साथ ही दसवीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से एक विषय होना जरूरी है। खास बात यह है कि उच्च शिक्षा के लिए कोई अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल निर्धारित की गई है।
आरक्षित श्रेणियों (BCA/BCB/EWS/DSC/OSC) के उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र की समय सीमा तय की गई है। उदाहरण के लिए EWS और BC प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद के होने चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपने सभी सर्टिफिकेट अपडेट करवा लें।
हरियाणा सरकार ने इस भर्ती को पूरी तरह से निशुल्क रखा है और किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगिन करके आवेदन की पूरी जानकारी दर्ज करें और अंत में फॉर्म सबमिट करें।