सैलरी हाइक (सौ. सोशल मीडिया )
अगर आप कम सैलरी के चलते जॉब छोड़ने का विचार कर रहे हैं, तो थोड़ा ठहरिए। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप जबरदस्त सैलरी हाइक पा सकते हैं। कई बार बढ़ती महंगाई के चक्कर में आप सोचते हैं कि इतने कम पैसे में घर कैसे चलेगा। ना तो घर ढंग से चल रहा है और ना बच्चों की पढ़ाई का खर्चा पूरा हो पा रहा है।
अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही हैं। आइए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके कारण आप अपने बॉस से सैलरी बढ़ाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं और इससे आपकी मासिक आय में भी बूस्ट मिल सकता हैं।
सैलरी हाइक के लिए अपने बॉस से खुलकर लेकिन प्रोफेशनल वे में बात जरूर करें। अपनी अचीवमेंट्स, कंपनी के लिए वैल्यू और प्रोजेक्ट्स में योगदान को हाइलाइट करें। पहले से मीटिंग फिक्स करके रखे और डेटा के साथ अपनी बात सामने रखें। आपके काम से कंपनी को कितना फायदा हुआ ये आंकड़ा भी अपने बॉस के सामने रखें।
सबसे पहले आप अपने काम का रिकॉर्ड रखना शुरू कर दें। हर प्रोजेक्ट, सक्सेस स्टोरी और क्लाइंट फीडबैक को डॉक्यूमेंट भी करें। इससे सैलरी डिडक्शन के टाइम आपके पास इस बात के पुख्ता सबूत होंगे कि आप हाइक पाने के हकदार हैं। अगर आपने अपनी शिफ्ट से ज्यादा रुककर कंपनी के लिए काम किया है, तो ये भी जरूर मेंशन करें। इससे आपको ज्यादा फायदा होगा।
NEET UG रिजल्ट को लेकर आज एमपी हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, स्टूडेंट्स के भविष्य का आएगा फैसला
इन सभी चीजों के अलावा आप जिस इंडस्ट्री में काम करते हों। उस इंडस्ट्री में अपनी पोस्ट के अनुसार मार्केट में चल रही सैलरी के बारे में पता लगाएं। अगर आपकी सैलरी बाकी कंपनियों की तुलना में काफी कम है, तो अपने बॉस से इस मुद्दे पर डिस्कस जरूर करें। अगर ऐसे में भी बात नहीं बनती हैं, तो किसी सीनियर की मदद लेकर या फिर प्रोफेशनल जॉब साइट लिंक्डइन की मदद से नौकरी स्विच करें।