डीआरडीओ (सौ. सोशल मीडिया )
DRDO Scientist: भारत की सबसे बड़ी डिफेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट DRDO में काम करना हर उस भारतीय का सपना होता है, जो Science And Technology के ज्ञान के देश की रक्षा करना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा ही सपना देख रहे हैं, जिसमें आप भारत की सुरक्षा से जुड़ी अहम परियोजनाओं का हिस्सा बनना चाहते हैं या फिर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती हैं।
हालांकि DRDO में साइंटिस्ट बनना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन अगर आप सही दिशा में काम और मेहनत करते हैं और सही इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करते हैं, तो आपके लिए यहां करियर को आगे बढ़ाने के दरवाजे खुल सकते हैं।
साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपके पास इंजीनियरिंग या फिर साइंस में मजबूत बैकग्राउंड होना चाहिए। भारत की कुछ सिलेक्टेड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं, जहां से एजुकेशन हासिल करने के बाद DRDO में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। इसमें IITs, IISc, NITs जैसे इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं। यहां से आप एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, Mechanical Engineering, Computer Science, Electronics, Physics, Chemistry या फिर किसी भी टेक्निकल सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कर सकते हैं।
DRDO में साइंटिस्ट की पोस्ट पर रिक्रूटमेंट मुख्य रुप से DRDO Scientist Entry Test, GATE Score और Interview के माध्यम से होती है। अगर आप इंजीनियरिंग के किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट हैं और साथ ही आपके पास GATE Qualifaction है, तो आप DRDO में अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही, साइंस बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स को रिसर्च में बेस्ट परफॉर्मेंस और पब्लिकेशन के भी अवसर मिलते हैं।
DRDO साइंटिस्ट की सैलरी को सरकारी नौकरियों में सबसे आकर्षक सैलरी वाली जॉब माना जाता है। यहां लेवल 13 से लेकर लेवल 13 तक के Pay Scale पर साइंटिस्ट को जॉब मिलती है। शुरुआती दौर में साइटिंस्ट बी पोस्ट पर सिलेक्ट होने के बाद हर महीने की बेसिक सैलरी लगभग 56,100 रुपये होती है। साथ ही हाउंस रेट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस और बाकी और भी अलाउंसेस जोड़कर इनकी इन हैंड सैलरी 80,000 रुपये से भी ज्यादा हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें :- युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, EPFO में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, 230 पदों पर निकली भर्ती
जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस और पोस्ट बढ़ती है, वैसे वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती है। हायर पोस्ट पर काम करने वाले साइंटिस्ट को 1.3 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक मंथली सैलरी मिलती है। साथ ही सरकारी नौकरी की सिक्योरिटी, पेंशन, मेडिकल और रिसर्च फंडिंग जैसी सुविधाएं इस जॉब को और भी ज्यादा आकर्षक बनाती हैं।