सीटेट परीक्षा 2025 (सौ. फ्रीपिक)
CTET 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है। शिक्षक की भर्ती देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि इसका परीक्षा कई लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CTET परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन सुधार विंडो 23 से 26 दिसंबर 2026 तक खुली रहेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए है। अगर आप दोनों पेपर यानी पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आवेदन शुल्क 1200 रुपए होगा। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है और दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रहेगा।
पेपर 1 के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 12 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ दो साल का प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा या अंतिम वर्ष पूरा कर रहे हों। पेपर 2 के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए। इसके साथ ही दो साल का प्रारंभिक डिप्लोमा या एक साल का बीएड पूरा किया हो या अंतिम वर्ष में हो।
यह भी पढ़ें:- यूरेनियम कॉर्पोरेशन में 10वीं पास युवा कर सकते हैं नौकरी, जानें भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी
देश भर में शिक्षण के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CTET 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पेपर 1 का आयोजन किया जाता है जो दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी। वहीं, पेपर 2 का आयोजन कक्षा 6 से 8वीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए होती है जो सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी।