हरियाणा एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (सौ. सोशल मीडिया)
HPSC ADO Recruitment 2025: अगर आप कृषि क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर आया है। हरियाणा सरकार ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह अवसर कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने के अलावा किसानों और ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एल्ग्रीकल्चर ऑफिसर के कुल 785 पदों पर भर्ती निकली है।
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पद पर आवेदन की शुरुआत 5 अगस्त 2025 से होगी और अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है।
अगर आप कृषि विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु की अधिकतम सीमा में छूट दी जाएगी।
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी और महिलाओं के लिए यह शुल्क 250 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। कृषि विभाग में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- एम्स की इंटरनल एग्जाम में फेल हुए 83 स्टूडेंट, 125 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (ऑनर्स), मैट्रिक या उच्चतर स्तर तक हिंदी/संस्कृत होनी चाहिए। परीक्षा का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के द्वारा किया जाएगा।