एकलव्य स्कूल भर्ती 2025 (सौ. फ्रीपिक)
Eklavya School Vacancy 2025: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (EMRS) द्वारा प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग पदों के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। जिसमें टीजीटी, पीजीटी, हॉस्टल वार्डेन सहित कुल 7267 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर परीक्षा का आयोजन NESTS कर रहा है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
प्रिंसिपल पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। पीजीटी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47600 रुपए से 151100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा टीजीटी पद के टीचरों को 44900 रुपए से 142400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में प्रिंसिपल के 225 पद, पीजीटी के 1460 पद, टीजीटी के 3962 पद, महिला स्टाफ नर्स के 550 पद, हॉस्टल वार्डन के 635 पद, लेखाकार के 61 पद, जूनियर सचिवालय सहायक के 228 पद और लैब अटेंडेंट के 146 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- तेलंगाना पुलिस विभाग में 10वीं पास के लिए 1743 भर्तियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
प्रिंसिपल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 50 फीसदी नंबरों से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सीटीईटी भी होना जरूरी है। स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री और लैब अटेंडेंट के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा चाहिए। इन भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इन विभिन्न पदों पर चयन टियर 1, टियर 2 परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। फिलहाल एग्जाम शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।