रायबरेली नॉन टीचिंग भर्ती 2025
NIPER Non-Teaching Recruitment 2025: अच्छे संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NIPER) में कुल चार पदों पर नियुक्ति की जा रही है। जिसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट ग्रेड II पद शामिल हैं। ये सभी पद एडमिनिस्ट्रेशन यानी नॉन फैकल्टी में आते हैं। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को अनुभव और अन्य मापदंडों के आधार पर चयनित किया जाएगा।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम आठ साल का अनुभव होना अनिवार्य है। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और असिस्टेंट सेक्शन के रूप में पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट ग्रेड II पद के लिए बैचलर डिग्री और आवश्यक अनुभव होना चाहिए।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट ग्रेड II के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- इन वैकल्पिक मेडिकल कोर्सेस से कमा सकते हैं लाखों, दुनियाभर में बढ़ रही डिमांड
पे लेवल 10 के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपए फीस देनी होगी। अन्य पदों के लिए 590 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को 31 अक्तूबर से पहले अप्लाई करना होगा। इसके बाद फॉर्म स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।