रेलवे में भर्ती (कांसेप्ट फोटो-सौ. से सोशल मीडिया)
भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल स्काउट्स और गाइड्स से जुड़े लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पूर्वी रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 13 पदों के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 9 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते हैं और यह प्रक्रिया 8 अगस्त तक चलेगी।
रेलवे द्वारा अधिसूचना 2 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक रहेगी। इसके बाद लिखित परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है।
ग्रुप सी यानी लेवल 2 पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए जिसमें न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत से कम नहीं होने चाहिए। हालांकि न्यूनतम अंक की शर्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक, दिव्यांगजन और उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वालों पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा 10 वीं पास उम्मीदवार जिनके पास आईटीआई प्रमाणपत्र है वे आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप डी यानी लेवल 1 पदों के लिए सिर्फ 10वीं पास होना या फिर 10वीं के साथ आईटीआई/एनएसी प्रमाणपत्र आवश्यक है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
रेलवे में ग्रुप सी और डी के लिए भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें दो प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 40 प्रसन्न 40 अंक होंगे जो वस्तुनिष्ठ प्रसन्न होंगे। वहीं स्काउट्स एंड गाइड्स की गतिविधियां, संगठन की जानकारी और सामान्य ज्ञान से जुड़ा 1 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछा जाएगा जो 20 अंक का होगा। परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- SSC ने MTS पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
पूर्वी रेलवे की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। वहीं ग्रुप सी और डी स्काउट्स एंड गाउड्स कोटा रिक्रूटमेंट 2025 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।