हिंदी में करियर के अवसर (सौ. सोशल मीडिया)
Career in Hindi Language: हिंदी, हमारे देश की सबसे बड़ी भाषा में से एक है जो राष्ट्र को एकसूत्रता में बांधे रखती है। अंग्रेजी के प्रादुर्भाव में आने के बाद भी आज हिंदी की कीमत कम नहीं हुई है। हिंदी, जिस तरह से सरल औऱ सहज है यह युवाओं को देश के निर्माण में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। अगर आप भी हिंदी भाषा से करते है प्यार औऱ हिंदी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी कोर्स के बारे में जानकारी देंगे।
जो आपको सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने के शानदार अवसर देता है। केवल देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदी की मांग ज्यादा है यानि युवाओं के लिए विदेश में करियर के अवसर है।
1- एमए हिंदी लिटरेचर- आप ग्रेजुएशन के बाद एमए हिंदी लिटरेचर कोर्स को ले सकते है जो हिंदी के साहित्य से जुड़ने का मौका देता है।इसमें साहित्य, कविता, उपन्यास, आलोचना, नाटक और भाषा विज्ञान जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में हिंदी विशेषज्ञ या टीचर के रूप में पढ़ा सकते है यानि नौकरी कर सकते है। मीडिया संस्थानों में आपके लिए अपार संभावनाएं है।
2- हिंदी क्रिएटिव और कंटेंट राइटिंग
आप हिंदी में करियर बनाने के लिए ऑप्शन में हिंदी क्रिएटिव और कंटेंट राइटिंग में कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में ब्लॉगिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, सोशल मीडिया कंटेंट और एडवरटाइजिंग राइटिंग सिखाया जाता है. इसके बाद आप स्क्रिप्ट राइटर, कॉपीराइटर, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया मैनेजर जैसी नौकरियां मिलती है।
3-हिंदी अनुवाद और अनुवाद अध्ययन
आप हिंदी में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन के बाद छात्र हिंदी अनुवाद और अनुवाद अध्ययन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यह आपको हिंदी में ट्रांसलेटर के रूप में नौकरी करने के मौके देता है। इसमें हिंदी से अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में अनुवाद व इंटरप्रिटेशन की पढ़ाई कराई जाती है। यहां कोर्स करने के बाद आपको सरकारी विभाग, कोर्ट, विदेशी दूतावास और MNC में ट्रांसलेटर व इंटरप्रेटर के रूप में नौकरी मिल सकती है।
4-THFL कोर्स
हिंदी में करियर के अवसर आपको विदेशों में भी मिल सकते है। इसके लिए आप टीचिंग हिंदी ऐज ए फॉरेन लैंग्वेज (THFL) कोर्स कर सकते है। यह एक ऐसा कोर्स है जो विदेशों में हिंदी पढ़ाने के इच्छुक लोगों को अवसर देता है। इस कोर्स की मांग अमेरिका, यूरोप, खाड़ी देशों और एशियाई देशों में अधिक है. कोर्स पूरा करने के बाद आप विदेशी विश्वविद्यालयों, इंटरनेशनल स्कूलों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हिंदी टीचर बन सकते है।
5- हिंदी में करें पीएचडी
आप हिंदी में करियर बनाने की सोच रहे है तो सुरक्षित ऑप्शन के तौर पर पीएचडी कर सकते है। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद हिंदी में पीएचडी करके आप विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर, शोध निर्देशक और साहित्यिक आलोचक के रूप में करियर बना सकते हैं। यह आपके लिए सबसे सही ऑप्शन रहेगा।