दिल्ली स्कूल ऐप लॉन्च (सौ. सोशल मीडिया)
New Delhi: दिल्ली नगर निगम ने डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 को लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत सभी 1512 स्कूलों में अलग-अलग वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। इसके जरिए स्कूल का संचालन डिजिटली होगा और पेरेंट्स को बच्चों की प्रोग्रेस का हर अपडेट मिलेगा।
दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा प्रणाली और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से, दिल्ली सरकार ने ‘स्कूल वेब ऐप’ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से स्कूल से जुड़ी सभी सेवाएं और अधिक स्मार्ट, पारदर्शी और सभी के लिए सुलभ बनाने का काम करेगी।
स्कूलों और परिवारों के बीच संचार को मजबूत करने के साथ-साथ यह ऐप अभिभावकों को भी जानकारी देता रहेगा तथा उन्हें नियमित रूप से उनके बच्चे की शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी देता रहेगा।
दिल्ली के स्कूलों में इस ऐप के माध्यम से पारदर्शिता, डिजिटल इंटीग्रेशन और स्कूल माता-पिता के बीच बेहतर संचार को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटलीकरण से शिक्षण संस्थान मॉर्डन बनेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने एमसीडी के इस प्रयास की सराहना की है और इसे विकसित भारत 2047 के लिए मील का पत्थर बताया है।
यह भी पढ़ें:- SBI में ऑफिसर पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख से पहले करें अप्लाई, बैंकिंग में करियर का सुनहरा अवसर
जानकारी के अनुसार एमसीडी ने पहले चरण में 15 स्कूलों के लिए वेबसाइट शुरू कर दी है। वहीं बाकी स्कूलों के प्रिंसिपल को अलगे दो महीने के अंदर वेबसाइट डेवलप करने का निर्देश दिया है। जिस पर डेली शेड्यूल, अटेंडेंस, रिजल्ट, होमवर्क, बर्थडे और स्कूल एक्टिविटीज की जानकारी नियमित रूप से अपडेट करनी होगी। इसके लिए माता पिता को क्यूआर कोड दिया जाएगा।
डिजिटलीकरण के साथ-साथ एमसीडी ने नामांकन को बढ़ावा देने के लिए यह पहल शुरू की है। चलो स्कूल चलें नाम के इस अभियान में अगले तीन महीनों में 75000 नए छात्रों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। यह ऐप दिल्ली के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।