सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 (सौ. सोशल मीडिया )
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट, अंडरग्रेजुएट यानी सीयूईटी यूजी रिजल्ट आउट कर दिया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेंट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा।
एनटीए की तरफ से सीयूईटी यूजी एग्जाम 13 मई 2025 से लेकर 3 जून 2025 तक को आयोजित होने वाली थी। हालांकि इसके बाद एनटीए के द्वारा अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग एग्जाम जो पहले 13 और 16 मई को हुई थी, उसे 2 और 4 जून को रीशेड्यूल किया गया था। साथ ही तमिल और उर्दू एग्जाम यानी शिफ्ट 2 की एग्जाम का आयोजन 4 जून 2025 को किया गया था, जो इससे पहले 22 मई को होने वाली थी।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के बाद एग्जाम में शामिल होने वाली सभी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट में एडमिशन की प्रोसेस की शुरुआत हो जाएगी। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के बाद काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होने वाली यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी स्कोर के बेस पर ही अपनी मेरिट लिस्ट एयर कटऑफ मार्क्स तैयार कर सकता हैं। छात्रों को इसके बाद ही एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपने मनपसंद कॉलेज का चुनाव करना होगा।
सबसे पहले सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब इसपर लॉगिन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ यानी पासवर्ड फील करना होगा।
इसके बाद आपके सामने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 ओपन हो जाएगा।
अब आपको अपने रिजल्ट को डाउनलोड करना होगा।
आने वाले समय के लिए आप अपने इस रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG हर साल लाखों छात्रों के लिए हायर एजुकेशन की ओर एक बड़ा रास्ता खोलता है। इस एग्जाम के माध्यम से देश की कई प्रमुख यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है.