ऑनलाइन आवेदन करता हुआ व्यक्ति (सौ. ए आई)
Cochin Shipyard Vacancy 2025: कोचीन शिपयार्ड में सहायक, स्टोरकीपर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है। जिसके तहत कुल 132 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि यह भर्ती वर्कमैन कैटेगरी के तहत की जा रही है, जो उम्मीदवार सरकारी सेक्टर में स्थायी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है।
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट स्टोर कीपर, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन, लेबोरेटरी असिस्टेंट जैसे कई पद खाली हैं। जिसके लिए अलग-अलग काम और योग्यता के हिसाब से पद तय किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 12 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सीएसएल भर्ती 2025 के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। वरिष्ठ जहाज ड्राफ्ट्समैन और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है। वहीं प्रयोगशाला सहायक के लिए बीएससी मांगी गई है। स्टोर कीपर और सहायक पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ संबंधित क्षेत्र की योग्यता आवश्यक है।
अधिकांश पदों शिपयार्ड, इंजीनियरिंग या सरकारी /अर्ध सरकारी संस्थानों में 2 से 4 साल का कार्य अनुभव जरूरी है। कंप्यूटर, ईआरपी सिस्टम और तनीकी सॉफ्टवेयर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा बीटेक या अन्य उच्च डिग्री वाले बिना निर्धारित डिप्लोमा के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- UP में डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका! मेडिकल ऑफिसर के 2 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती
सीएसएल भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लगभग 700 रुपए है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में नियमानुसार छूट भी दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है।
चयनित उम्मीदवारों को अनुमानित वेतन 41055 रुपए से 42773 रुपए तक प्रतिमाह मिल सकता है। इसके साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे।