आईआईटी दिल्ली (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स ने आईआईटी और देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में नौकरी के लिए छात्रों की भर्ती करना शुरू कर दिया है। आपको जानकारी दें कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज में पहुंची ये कंपनियों ने छात्रों को 8 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की जॉब ऑफर की है। इस कैंपस सिलेक्शन में मीशो, फोनपे और मिंत्रा जैसे स्टार्टअप्स का भी समावेश हैं।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में जौमेटो, फ्लिपकार्ट, ग्रो, विंजो, कार्स24, नोब्रोकर, ओला, गेम्सक्राफ्ट, हाईलैब्स, क्विकसेल और इंडस इनसाइट्स जैसी कंपनियों का भी नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये टॉप कंपनियां आईआईटी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ कैंपस, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बिट्स पिलानी जैसे कॉलेजों के कैंपस प्लेसमेंट के लिए जा रही हैं।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इन कॉलेज कैंपस के अधिकारियों ने ये कहा है कि इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या भी बढ़ी है और बड़ी संख्या में सिलेक्शन भी हुआ हैं। रविवार से आईआईटी में प्लेसमेंट की प्रोसेस शुरू हुई है। इन कंपनियों में से कुछ ऐसे स्टार्टअप्स है, जो 16-18 लाख रुपये के जॉब ऑफर दे रहे हैं। इतना ही नहीं कार्स 24 लगभग 26 लाख, मिंत्रा लगभग 30 लाख रुपये, फोनपे लगभग 34 लाख रुपये सालाना और मीशो करीब 35 से 50 लाख रुपये सालाना का जॉब ऑफर दे रही है।
इन स्टार्टअप्स पैकेजों में ज्वाइनिंग बोनस, ट्रांसफर अलॉउंसेस, वेरिएबल पे और स्टॉप ऑप्शन जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है। महत्वाकांक्षी डेव्हलपमेंट प्लान और फंड रेजिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप्स के बिजनेस में तेजी आयी है। कुछ अधिकारियों ने इसको लेकर जानकारी दी है कि करियर की शुरूआत में टैलेंट में इंवेस्टमेंट करके लगातार बढ़त और सफलता को आगे बढ़ाना है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और प्रोडक्ट एनालिटिक्स जैसे सेक्टरों में ज्यादा से ज्यादा भर्तियां की जा रही है। बताया जा रहा है कि फूड डिलीवरी कंपनी ने इस साल 400 से ज्यादा नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की स्ट्रेटिजी में केवल आईआईटी और आईआईएम ही नहीं बल्कि सारे सेक्टरों से टैलेंट की भर्ती करना है।