BPSC Assistant Professor (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीपीएससी ने बिहार के मेडिकल कॉलेजेस और हॉस्पिटल्स में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैंकेसी निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। इस बंपर नौकरी का लक्ष्य हेल्थ सर्विसेज के अंतर्गत एजुकेशन से जुड़े अलग अलग विभागों को मजबूत करना है।
बीपीएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो सकती है और इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 मई 2025 है। इस नौकरी को पाने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट मिशन के अंतर्गत, बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के टोटल 1711 पोस्ट भरे जाएंगे।
इस रिक्रूटमेंट में 25 मेडिकल स्पेशलिस्ट शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा पोस्ट एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में हैं। यहां कुल 125 पोस्ट खाली हैं। इसके बाद मेडिसिन और स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान में 120-120 पोस्ट खाली हैं, जबकि बाल रोग में 106 पोस्ट खाली हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कोई एक डिग्री होनी चाहिए:
एमडी, एमएस, डीएनबी, एमडीएस
डिग्री के अलावा उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम तीन साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। अनुभव को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एमसीआई द्वारा अप्रूव्ड किया जाना चाहिए।
सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
फिर खुद को रजिस्टर करें और बाकी जरूरी डिटेल्स भरें।
उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करें।
अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी जरूर निकाल लें।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इन पोस्ट के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जिसमें नीचे बताई गई बातों पर विचार किया जाएगा.
एमबीबीएस/बीडीएस में अंक पोस्ट ग्रेजुएशन उपाधियों में अंक (एमडी/एमएस/एमडीएस, पीएचडी, एमसीएच, सुपरस्पेशलिटीज में डीएनबी) सरकारी कार्य अनुभव (ज्यादा से ज्यादा 10 अंक) इंटरव्यू (ज्यादा से ज्यादा 6 अंक)