जॉब सर्च करता युवा (सौ. फ्रीपिक)
BTSC Work Inspector Job: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खास मौका सामने आया है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के खाली पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका हाथ से न जानें दें।
इस भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अब तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए यह अच्छा मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 1114 पदों पर वर्क इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के अंतर्गत विभिन्न तकनीकी विभागों में वर्क इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाएगा। पात्रता के मानदंडों के अनुसार उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आवश्यक डिप्लोमा या डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा की गणना निर्धारित कट-ऑफ तिथि के आधार पर की जाएगी जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क जमा करना होगा। जो 100 रुपए तय किया गया है।
यह भी पढ़ें:- बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए खास मौका
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए होगा। चयनित उम्मीदवारों को बिहार सरकार के निर्धारित पे-स्केल के अनुसार आकर्षक वेतन और भत्ते दिए जाएंगे। परीक्षा की संभावित तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।