डीआरडीओ इंटर्नशिप 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
DRDO Paid Internship 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधीन रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने इंटर्नशिप के लिए 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। जिसके लिए योग्य व इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड फॉर्म भर सकते हैं। इसमें साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में आगे अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन में भाग ले सकते हैं।
साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह अच्छा मौका है। डीआरडीओ में आपको न सिर्फ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा बल्कि कमाई करने का भी ऑप्शन रहेगा। आवेदकों को इंटर्नशिप करने के लिए स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिसमें हर महीने आपको पैसे मिलेंगे।
डीआरडीओ में प्रैक्टिकल काम सीखने का सुनहरा अवसर बिल्कुल नहीं गवाना चाहिए। जिसमें आपको हर महीने पैसे मिलेंगे। अगर आप इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई शाम 5 बजे तक है। आप इससे पहले अप्लाई करके अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाला नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला शुरू की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ में इंटर्नशिप करने के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु गणना 20 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एसटी/एससी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए यह छूट 10 वर्ष तक की होगी।
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 7466 पदों पर निकली भर्ती
डीआरडीओ में इंटर्नशिप प्रोग्राम करने का मौका 6 महीने के लिए मिलेगा। इसमें आपको 5000 रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके लिए चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। अगर आप डीआरडीओ में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन निशुल्क होगा। इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार संबंधित ब्रांच या विषय में बीई/बीटेक या बीएससी/एमएमसी की पढ़ाई कर रहे हों।
डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी को वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके भरना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करते हुए फोटोकॉपी अटैक करनी होगी। इसके बाद संस्थान के तय पते पर डाक के माध्यम से इसे भेजना होगा। आवेदन निदेशक, रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, सेक्टर-37 ए, चंडीगढ़ 160036 पते पर भेजना होगा।