राजस्थान एनएचएम में निकली 8000 भर्तियां.
करिअर डेस्क : राजस्थान में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसायटी की ओर के विभिन्न वर्गों के अंतर्गत कुल 8256 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। मेडिकल फील्ड में जॉब करने के इच्छुक युवा इसमें अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अभ्यर्भी आरएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 निर्धारित की गई है। राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में काफी दिनों से जूनियर स्टाफ की भर्ती की मांग भी की जा रही थी।
प्रदेश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकाली गई बंपर भर्ती में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता भी रखी गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन यानी बीकॉम, बीएससी, बीटेक, बीई, संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या 12वीं, बीएएमएस, जीएनएम, सीए, डीएमएल आदि होना अनिवार्य है।
एनएचएम में निकाली गई भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा भी सरकार की ओर से तय की गई है। जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग में कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैंडिडेट आरएसएसबी की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगइन कर सिटीजन एप्स G2C पर भी रिक्रूटमेंट पोर्टल सेलेक्ट कर अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद मांगा गया शुल्क देकर सब्मिट कर दें। भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके।