सैनिक स्कूल एडमिशन (सौ. सोशल मीडिया)
AISSEE 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही सैनिक स्कूलों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस टेस्ट या प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक ही होंगे। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर है।
सैनिक स्कूलों में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए यह अच्छी खबर है। एनटीए द्वारा कक्षा 6 से 9 में एडमिशन को लेकर एआईएसएसईई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। देशभर में सैनिक स्कूलों में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक किए जाएंगे।
सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनको कक्षा 6 में प्रवेश लेना है और उनका जन्म 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होना अनिवार्य है। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों ने अपनी पिछली कक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
यह भी पढ़ें:- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट युवा करें आवेदन
सैनिक स्कूलों में सालाना फीस राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है। औसतन एक साल की फीस करीब 1.25 लाख से 1.75 लाख रुपए के बीच होती है। जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, यूनिफॉर्म, किताबें और भोजन का खर्च शामिल रहता है।
AISSEE का आयोजन हर साल होता है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह ओएमआर पर आयोजित किया जाता है। जिसमें कक्षा 6 में दाखिला के लिए 13 भाषाएं 150 मिनट का AISSEE आयोजित होता है। वहीं, कक्षा 9 में दाखिल के लिए सिर्फ इंग्लिश भाषा में 180 मिनट का AISSEE आयोजित होता है।