आईआईटी दिल्ली (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली: भारत के एजुकेशन सेक्टर में लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में खबर आ रही है कि देश में 5 नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी में अकेडेमिक और इंफ्रा कैपेसिटी का विस्तार किया जा सकता है। जिसके चलते आने वाले 4 सालों में इन टॉप इंस्टीट्यूट में 6,500 से ज्यादा नई सीटें बढ़ जाएगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने इस बात पर मंजूरी दे दी है। जहां बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलप्मेंट किया जाने वाला है, उसमें साल 2014 के बाद स्थापित होने वाले आईआईटी कैंपस भिलाई, पलक्कड़, धारवाड़, तिरुपति और जम्मू का नाम शामिल लिस्ट में शामिल हैं। इस काम के लिए वित्त वर्ष 2025-26 से साल 2029 तक 11,829 करोड़ रुपये खर्च किए जाने वाले हैं।
मीडिया को जारी बयान में ये कहा गया है कि कंस्ट्रक्शन पूरा होने के बाद 5 आईआईटी में 13,687 स्टूडेंट्स के पढ़ने की व्यवस्था हो जाएगी, जहां वर्तमान समय में ये संख्या सिर्फ 7,111 ही है यानी अगले 4 साल में 6,576 सीटें बढ़ने की उम्मीद हैं। सीटों की संख्या कैटेगरी वाइस बढ़ने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें इन सभी आईआईटी में पहले साल स्टूडेंट्स की संख्या में 1,364 की बढ़त होगी। सेकेंड, थर्ड और फोर्थ ईयर में क्रमशः 1,738, 1,767 और 1,707 सीटें बढ़ाई जाने वाली है। कैबिनेट के द्वारा की गई प्रेस नोट के अनुसार, ये बढ़त अंडर ग्रेजुएय यानी यूजी, पोस्ट ग्रेजुएट यानी पीजी और पीएचडी प्रोग्राम्स में एक साथ की जाने वाली है।
आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाने का कदम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस साल के बजट में इसी तरह के ऐलान किए जाने के बाद उठाया गया है। केंद्र सरकार इंडस्ट्रियल-एकेडेमिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए 5 नए एडवांस रिसर्च पार्कों को स्थापित करने की दिशा में भी काम करने वाली है।
मंत्रिमंडल ने 5 आईआईटी में प्रोफेसर यानी लेवल 14 और उससे ऊपर के लेवल पर 130 फेकल्टी पोजिशन के जनरेशन को भी मंजूरी दी है। केंद्र ने कहा है कि फेकल्टी, एडमिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स, रिसर्चर्स और स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या एवं सुविधाओं के मैनेजमेंट के लिए सहायक कर्मियों की भर्ती के माध्यम से डायरेक्ट एम्पॉल्यमेंट जनरेट किया जाएगा। आईआईटी कैंपस के एक्सपांशन से रेसिडेंट, ट्रांसपोर्टेशन और सर्विस की डिमांड बढ़ेगी जिससे डोमेस्टिक इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी।