(कांसेप्ट फोटो)
नई दिल्ली: फरवरी महीने में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार से 23,710 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस निकासी के कारण, 2025 में अब तक FPI की कुल निकासी 1,01,737 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इससे पहले जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की निकासी के साथ यह आंकड़ा पहले ही काफी बढ़ चुका था।
यह भारी बिकवाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम इंपोर्ट पर नई टैरिफ लगाने की तैयारी और अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के फैसले से जुड़ी खबरों के बाद शुरू हुई। इन घटनाक्रमों ने वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को फिर से तेज कर दिया, जिससे विदेशी निवेशकों ने भारत सहित उभरते बाजारों में अपनी पूंजी को कम कर रहे हैं।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के साथ-साथ, घरेलू कारण भी भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित कर रहे हैं। भारतीय रुपये का निरंतर गिरना, जो हाल ही में कई वर्षों के न्यूनतम स्तर तक गिर चुका है, और कमजोर कॉर्पोरेट कमाई ने भारतीय संपत्तियों की आकर्षण को घटा दिया है।
इस बीच, चीन की इकोनॉमी में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं। चीन के राष्ट्रपति की नई पहल और उनके प्रमुख व्यापारियों के साथ की गई योजनाओं ने ग्लोबल निवेशकों के बीच चीन को एक आकर्षक निवेश जगह बना दिया है। इस कारण, भारतीय शेयर बाजार में पैसा निकालकर निवेशक चीन के बाजारों में पूंजी लगाने की प्रवृत्ति दिखा रहे हैं।
अब तक 2025 में भारतीय शेयर बाजार की स्थिति बहुत मजबूत नहीं रही है। निफ्टी इंडेक्स ने साल के पहले दो महीनों में 4 प्रतिशत निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि 2023 में भारतीय बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था और कुल मिलाकर 1.71 लाख करोड़ रुपये की नेट कैपिटल फ्लो किया था. वहीं, 2024 में यह ट्रेंड पूरी तरह से उलट गया और FPI से केवल 427 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. 2022 में ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण भारतीय शेयर बाजार से 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार V K Vijayakumar के अनुसार, भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी तभी हो सकती है जब भारतीय आर्थिक विकास और कॉर्पोरेट कमाई में सुधार आएगा। उनका मानना है कि यह संकेत अगले दो से तीन महीनों में देखने को मिल सकते हैं।