इयाल ओफर (सौ. सोशल मीडिया )
ईरान और इजराइल के बीच में युद्ध थमने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इजराइल ने पूरी तरीके से ईरान को बर्बाद करने की ठान ली है बल्कि वो ईरान को आर्थिक रुप से भी कमजोर करने की तैयारी में है। गुरुवार को इजराइल ने ईरान पर साइबर अटैक पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से 9 करोड़ डॉलर उड़ाकर नुकसान पहुंचाया था।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इजराइल का सबसे अमीर इंसान कौन है? तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि इजराइल का सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं और उसकी टोटल नेटवर्थ कितनी है? साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि ये इंसान कौनसा कारोबार करता है?
इजराइल के सबसे अमीर इंसान का नाम इयाल ओफ़र हैं। ये ओफर ग्रुप, ग्लोबल होल्डिंग्स और जोडिएक ग्रुप के चेयरमैन हैं। इनका बिजनेस रियल एस्टेट, एनर्जी, टेक्नोलॉजी और शिपिंग में फैला हुआ है। इयाल को आर्ट का बेहद शौक है।
आइए इयाल ओफर की नेटवर्थ में बारे में बात की जाएं। आपको बता दें कि फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये दुनिया के 68वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जबकि ये इजराइल के पहले सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अगर इनकी टोटल नेटवर्थ के बारे में बात करें, तो इयाल के पास लगभग 28.2 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 24 लाख करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।
भारत के व्यापार पर मंडराया युद्ध का साया! वाणिज्य मंत्रालय ने बुलाई कारोबार बचाने के लिए बैठक
अगर इजराइल की ताकत के बारे में देखे, तो इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां अरबपतियों की कोई कमी नहीं है। इयाल के अलावा भी इजराइल अरबपतियों से भरा हुआ है। इयाल ओफर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, हालांकि ग्लोबल लेवल पर वे 61वें नंबर पर आते हैं। अगर अमीरों की लिस्ट के बारे में बात की जाएं, तो इजराइल में अमीरों की भरमार हैं। आपको बता दें कि इजराइल की कमाई का मुख्य माध्यम यहां कि हाई टेक इंडस्ट्रीज, हाई टेक इक्विप्मेंट्स और एक्सपोर्ट जैसी चीजें शामिल हैं।