
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Sugar Tax In Dubai: यूएई ने नए साल यानी की 2026 में कई नए नियमों को लागू करने जा रहा है। दुबई में रह रहे लोगों पर इस बदलाव का काफी असर पड़ सकता है। आने वाला साल भविष्य पर केंद्रित होगा, जिसमें नई टेक्नोलॉजी और नए नियमों पर पूरा ध्यान दिया गया है। आने वाले साल से ही इस देश में फ्लाइंग टैक्सी का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार वहां चीनी और चीनी से बने अन्य उत्पादों पर टैक्स लागने जा रही है।
खलीज टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएई में यह घोषणा की गई है कि 1 जनवरी 2026 से देश में शर्करायुक्त (विद शुगर) पेय पदार्थों पर टैक्स लगाने के तरीके में बदलाव होगा।
वित्त मंत्रालय और संघीय कर प्राधिकरण ने कहा है कि अगले साल से मीठे पेय पदार्थों पर लगने वाला टैक्स उनकी उत्पाद श्रेणी के बजाय उनकी चीनी सामग्री पर आधारित होगा, जो कि 50 प्रतिशत उत्पाद शुल्क है। इसका उद्देश्य देश को स्वस्थ बनाना है। अगर यह नया टैक्स नियम लागू होता होता है तो दुबई में रह रहे लोगों को सुगर प्रोडक्ट्स के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी।
संयुक्त अरब अमीरात ने 2026 से व्यापक कर सुधारों की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य टैक्सपेयर्स के लिए जीवन को आसान बनाना और पारदर्शिता बढ़ाना है। इसमें स्पष्ट नियम और समय-सीमाएं होंगी, जिनमें रिफंड का दावा करने की समय-सीमा भी शामिल है। यूएई 2026 में लागू किए जाने वाले नए वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) नियमों के साथ कर प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए तैयार है।
2026 के मध्य से, यूएई चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी ई-इनवॉयसिंग प्रणाली लागू करेगा। नई प्रणाली के तहत, व्यवसायों को इनवॉइस का आदान-प्रदान एक मानकीकृत इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में करना होगा, न कि केवल पीडीएफ या स्कैन की गई प्रतियों के जरिए।
ये भी पढ़ें: Share Market Crash: हफ्ते के पहले दिन क्रैश हुआ बाजार, 800 अंक टूटा सेंसेक्स; Indigo ने बिगाड़ा खेल
बहुप्रतीक्षित राष्ट्रव्यापी एतिहाद रेल 2026 में यात्रियों के लिए परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है। एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने पर, यह नेटवर्क 11 प्रमुख शहरों और क्षेत्रों को जोड़ेगा, जिससे निवासियों को देश के कोने-कोने में आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी। रेलवे से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने और देश के रियल एस्टेट परिदृश्य में बदलाव आने की उम्मीद है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि ज्यादा लोग शहरों से बाहर निकलकर ट्रेन से काम पर जाएंगे।






