वारी एनर्जीज (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के शेयरों के इश्यू प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है। वारी एनर्जीज के 1503 रुपये के इश्यू प्राइस के शेयरों में 70 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल हासिल की है। इस बढ़त के साथ ही कंपनी के शेयर सोमवार को बाजार में लिस्ट हुए हैं।
बीएसई पर शेयर 2,550 रुपये पर लिस्टेड हुए है, जो इश्यू प्राइस से 69.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया है। एनएसई पर शेयर 66.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर लिस्टेड हुए हैं। कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन 67,866.35 करोड़ रुपये रही है।
वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ को बोली के आखरी दिन गत बुधवार को 76.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
ये भी पढ़ें :- खरीदारी के लिए ले रहे है लोन तो इन बातों का रखें खास ध्यान
जानकारी के अनुसार, वारी एनर्जीज के आईपीओ का साइज 4321 करोड़ रुपये था और इसके आईपीओ को सब्सक्राइबर्स ने शानदार रिस्पॉन्स दिया था। इस कंपनी के आईपीओ को कुल 2.41 लाख करोड़ की बोलियां मिली थीं और इसके लिए 97.34 लाख एप्लीकेशन्स आए थे। इस आईपीओ ने प्राइमरी मार्केट में सबसे ज्यादा बोलियों का इतिहास बनाया है। वारी एनर्जीज के आईपीओ को कुल 76 बोलियां मिली थी, जिसमें से 208 गुना सब्सक्रिप्शन इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी से प्राप्त हुआ था और 62 गुना सब्सक्रिप्शन गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से हासिल हुआ था।
वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयरों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद इस पर मुनाफा वसूली का दबाव भी देखा गया है। बीएसई पर इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2550 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी, जो शुरूआती तेजी के बाद 2300 रुपये प्रति शेयर के दाम पर पहुंच गई है। जिसका साफ मतलब है कि इसके लिस्टिंग प्राइस में करीब 250 रुपये प्रति शेयर गिरावट आयी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)